65 की उम्र में मैट्रिक परीक्षा -
जब गोद में नाती-पोते खेल रहे होते हैं तो लोग धर्म-कर्म की ओर मुड़ जाते हैं। ऐसे में कोई एग्जाम देने की बात करे तो अटपटा लगता है न! लेकिन 65 साल के अख्तर अंसारी शर्म और अटपटा लगने की लकीर को पार कर दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं।
कौशांबी के नारा स्कूल एग्जामिनेशन सेंटर पर जब दसवीं की परीक्षा हॉल में पहले दिन अख्तर अंसारी घुसे तो बाकि परीक्षार्थियों ने इन्हें एग्जामिनर समझा। हालांकि अंसारी साहब चुपचाप अपनी सीट पर जाकर बैठ गए तब जाकर लोगों के पता चला कि ये भी परीक्षा देने आए हैं।
यूपी बोर्ड से आर्ट्स स्ट्रीम में 10वीं की परीक्षा दे रहे अख्तर अंसारी चाहते हैं कि उनके घर के सभी लोग ग्रैजुएट हों। इनका मानना है कि अनपढ़ होकर आप दुनिया और ज्ञान से कट जाते हैं।
लगभग पांच दशक पहले अख्तर अंसारी की पढ़ाई पारिवारिक कारणों से 8वीं के बाद छूट गई थी। अंसारी बताते हैं, 'पिछले साल जब मेरे बेटे का ग्रैजुएशन पूरा हुआ और उसने पोस्ट-ग्रैजुएशन में दाखिला लिया तब मैंने पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया। तैयारी के लिए हर दिन थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई साल भर से करता रहा।'
अख्तर अंसारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा गांव के रहने वाले हैं। सुहैल अहमद जो अख्तर साहब के साथ ही दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं बताते हैं, 'इतनी उम्र के इंसान को परीक्षा देते देखना प्रेरणा देता है। पूरे कमरे में यह सबसे आखिर तक लिखते हैं, एग्जामिनर की कॉपियों को नत्थी करने की वॉर्निंग तक इनका हाथ चलता रहता है।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 comments:
Post a Comment